सहारनपुर(मनीष अग्रवाल) । महापौर डॉ. अजय कुमार के अनुज विनय सिंह के निधन पर बुधवार को सहारनपुर पहुचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह सहित अनेक राजनेता श्रद्धांजलि देने उनके निवास पर पहुंचे। इसके अतिरिक्त जनपद के सभी गणमान्य व्यक्ति व पत्रकार एव योग गुरु पद्म श्री भारत भूषण, भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसौदिया, नगर विधायक राजीव गुंबर, रामपुर विधायक देवेंद्र निम, नकुड विधायक मुकेश चौधरी, देहात विधायक आशु मलिक, बेहट विधायक उमर अली खां, पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा, पूर्व मंत्री डॉक्टर धर्म सिंह सैनी व पूर्व मंत्री संजय गर्ग तथा शहर के अनेक चिकित्सकों, व्यापारियों, नगर निगम के अधिकारियों और शहर के गणमान्य लोगों ने भी उनके निवास पर पहुंचकर दिवंगत आत्मा को अपनी श्रद्धांजलि और परिवार को सांत्वना दी।