हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में पूर्वी नाथ नगर निवासी 38 वर्षीय विज्यंत चौधरी भाजपा मध्य हरिद्वार मंडल के पूर्व उपाध्यक्ष थे। वर्तमान में वह मोदी एप के जिला संयोजक थे। वह बीएचईएल में संविदा नौकरी भी करते थे। रविवार शाम घर पहुचंने पर उन्होंने अपनी लाईसेंसी रिवॉल्वर निकालकर दो हवाई फायर किए। पत्नी ने रिवाल्वर छीनने की कोशिश की मगर कामयाब नहीं हो पाईं। उसके बाद उन्होंने रिवॉल्वर की नोक अपने माथे पर सटाकर खुद को गोली से उड़ा लिया। गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
हवाई फायरिंग से दहशत में आई पत्नी ने विज्यंत से रिवॉल्वर छीनने की भी कोशिश की मगर वह कामयाब नहीं हो पाई। इस पर उन्होंने फोन कर तत्काल पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदार को घर बुला लिया था। इसी दौरान
विज्यंत ने रिवॉल्वर से अपने माथे में गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।
विज्यंत ने रिवॉल्वर से अपने माथे में गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।
लहुलुहान हालात में विज्यंत को आनन-फानन में सिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलने पर एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ निहारिका सेमवाल, कोतवाल विजय सिंह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ भी की।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घर से रिवॉल्वर की गोली के 14 खोखे बारामद किए। इनमें घटना स्थल से मिले तीन खोखे भी खामिल हैं। एसपी सिटी के मुताबिक मृतक की पत्नी फिलहाल बातचीत की हालत में नहीं है। संबंध में जानकारी जुटाई जाएगी।
भाजपा नेता की आत्महत्या का मामला रहस्य बन गया है। प्राथमिक जांच में किसी तरह के लेनदेन के विवाद की बात भी सामने नहीं आई है। न आत्महत्या की कोई ठोस वजह का पुलिस पता लगा पाई है। हालांकि जांच के बाद आत्महत्या के असल कारण सामने आ जाएंगे।