श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के नेतृत्व में धार्मिक प्रचार-प्रसार व सिख कौम के अधिकारों की रक्षा के लिए 7 अप्रैल को विशेष मीटिंग बुलाई गई है। उक्त जानकारी श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा जारी पत्र के माध्यम से दी गई। पत्र में लिखा है कि श्री दमदमा साहिब तलवंडी साबो में 7 अप्रैल को सुबह 11 बजे सिख भविष्य की रणनीति विषय पर एक विशेष बैठक बुलाई गई है।
बता दें कि सोशल मीडिया पर भगौड़े अमृतपाल सिंह ने लाइव वीडियो में श्री अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को फिर से आग्रह किया था कि वह कौम की अगुवाई करते हुए ‘सरबत खालसा’ का आह्वान करें क्योंकि यह उनके (जत्थेदार) लिए भी इम्तिहान की घड़ी है। इसके साथ ही अमृतपाल सिंह ने लोगों को हुकूमत के डर से खामोश नहीं रहने की सलाह भी दी है।