नई दिल्ली। बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह द्वारा महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के विरोध में जंतर-मंतर पर चल रहा पहलवानों का धरना ब्रजभूषण सिंह की गिरफ्तारी तक जारी रहेगा। 21 मई को देशभर के 5000 किसान जंतर-मंतर पहुंचेंगे तब तक यह धरना जारी रहेगा और 21 मई को आगे की रणनीति बनाई जाएगी।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बताया कि आज पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के खाप चौधरियों की धरने पर बैठे पहलवानों के साथ लंबी चर्चा हुई, जिसमें इस धरने को लगातार जारी रखने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने बताया कि धरना फिलहाल 21 मई तक जारी रहेगा, 21 मई को देश भर के 5000 किसान धरने पर पहुंचेंगे और उस दिन आगे का निर्णय लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी तक धरना जारी रहेगा। राकेश टिकैत ने कहा कि लड़ाई लंबी होगी और पहलवानों को न्याय दिलाए बगैर खत्म नहीं होगी। उन्होंने कहा कि बहन बेटियों के साथ दुराचार को स्वीकार नहीं किया जाएगा।