अपराधियों के मंसूबे सातवें आसमान पर पहुंच चुके हैं। बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो चुके है कि वे बेखौफ होकर लोगों को जान से मार रहे हैं। ताजा मामला रांची से सामने आया है जहां बदमाशों ने घर के बाहर खड़े युवक को चाकू से गोद डाला।
जानकारी के मुताबिक घटना सुखदेवपुर इलाके के थाना क्षेत्र की है। मृतक की पहचान गोपाल कृष्णा के रूप में हुई, जो कि सिविल कोर्ट में वकील के रूप में कार्यरत है। घटना शुक्रवार की सुबह 10 बजे की बताई जा रही है। अधिवक्ता गोपाल कृष्ण सुखदेव नगर थाना क्षेत्र स्थित अपने मधुकम आवास के पास खड़े थे, तभी एक शख्स ने उन पर चाकू से वार कर दिया, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गए। आनन-फानन में घायल गोपाल कृष्ण को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं, मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज किया है। आरोपी को पकड़ने के लिए इलाके में CCTV कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इधर दिनदहाड़े अधिवक्ता की हत्या से वकीलों में काफी गुस्सा है। सभी वकीलों ने विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की है।