दिल्ली के सीएम और आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को पिछले 10 सालों तक देश पर शासन करने का मौका मिला और उन्होंने देश के लगभग हर क्षेत्र को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। उन्होंने लोगों के बीच नफरत पैदा की है।
अर्थव्यवस्था और महंगाई पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अर्थव्यवस्था खस्ताहाल है, इतनी महंगाई है और सभी सेक्टरों में इतनी बेरोजगारी है। अब मुझे लगता है कि अब वो समय आ गया है कि इस देश के लोग इनसे छुटकारा पाना चाहते हैं, इसलिए सभी को एक साथ आने की जरूरत है।
बता दें कि बेंगलुरु में बैठक से पहले पटना में विपक्षी दलों की बैठक हुई थी ,जिसमें केंद्र सरकार के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने का ऐलान किया गया था। इसके बाद शिमला में बैठक करने की घोषणा की गई, लेकिन किसी कारण वश बेंगलुरु में बैठक करने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में सीट शेयरिंग सहित कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।