WFI यानी भारतीय कुश्ती संघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर सभी पहलवान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। विरोध में बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक समेत कई पहलवान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही पहलवानों ने बृजभूषण सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाएं हैं।
महिला पहलवानों का आरोप है कि बृजभूषण सिंह ने उऩके साथ यौन दुर्व्यवहार किया था. ये पहलवान बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े हुए हैं। इसी बीच दिल्ली पुलिस ने एक बड़ी जानाकारी दी है। 10 मई को दिल्ली पुलिस ने नाबालिग महिला का बयान अदालत में दर्ज कराया है।
दिल्ली पुलिस ने बताया, “WFI अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली नाबालिग महिला पहलवान ने मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराया है। बयान CrPC 164 के तहत दर्ज कराया गया है। पहलवानों के आरोप के बाद दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण सिंह पर एफआईआर पहले ही दर्ज कर ली थी।”
बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ भी पहलवानों का धरना 19 दिन से जारी है। धरने को खाप पंचायतों ने भी समर्थन दे दिया है और हरियाणा समेत कई राज्यों से खाप पंचायतों के लोग लगातार दिल्ली पहुंच रहे हैं।
इसी बीच किसान नेता राकेश टिकैत रविवार को जंतर-मंतर पर पहुंचे, वहां उन्होंने धरना दे रहे पहलवानों को समर्थन दिया था। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि अगर 21 मई तक सरकार बातचीत नहीं करती है या समाधान नहीं निकालती है, तो 21 मई के बाद आगे की रणनीति बनाई जाएगी।