महिला पहलवानों के आरोपों में घिरे कैसरगंज भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के निवर्तमान प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह अब 11 जून को एक जनसभा करेंगे। सांसद बृजभूषण की यह जनसभा कर्नलगंज में होगी। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्वीट के माध्यम से दी है। बैनर के साथ इस पोस्ट में लिखा है कि मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने विशाल रैली का आयोजन किया जा रहा है पर चर्चा है कि अध्योध्या में जन चेतना रैली की अनुमति नहीं मिलने के बाद 11 जून को बृजभूषण इस रैली के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन करें।
सांसद बृजभूषण ने अपने ट्वीटर हैंडल से गोंडा और कैसरगंज की जनता और प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए कहा कि 11 जून को सुबह 10 बजे विशाल रैली का आयोजन कर रहा हूं। ये कार्यक्रम गोंडा-लखनऊ मार्ग पर बालपुर के आगे श्री रघुराज शरण सिंह महाविद्यालय मे प्रस्तावित है। रैली में सभी समर्थक, कार्यकर्ता, पार्टी के वर्तमान और पूर्व पदाधिकारी, सम्मानित प्रधान, क्षेत्रपंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख,नगर पालिकाओं के अध्यक्ष, सभासद,जिलापंचायत सदस्य, जिलापंचायत के अध्यक्ष और विधायक सादर आमंत्रित हैं।
आपको बता दें कि अयोध्या रैली के स्थागित होने के बाद कैसरगंज से सांसद बृजभूषण सिंह ने रैली का ऐलान किया है। अयोध्या में रैली अनुमति नहीं मिलने पर बृजभूषण सिंह ने 2 जून को पोस्ट में कहा था कि वर्तमान स्थिति में, कुछ राजनीतिक दल विभिन्न स्थानों पर रैलियां करके प्रांतीयता, क्षेत्रवाद और जातिगत संघर्ष को बढ़ावा देकर सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। बीजेपी सांसद ने आगे कहा था कि पूरे समाज में फैली इस बुराई पर विचार करने के लिए 5 जून को अयोध्या में ‘संत सम्मेलन’ आयोजित करने का फैसला किया गया था, लेकिन अब पुलिस आरोपों की जांच कर रही है और सम्मान कर रही है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर 5 जून को होने वाली ‘जन चेतना महारैली’ और ‘अयोध्या चलो’ कार्यक्रम को कुछ दिनों के लिए टाल दिया गया है।