‘बुलाती है मगर जाने का नहीं’ ये पंक्तियां तो आपने सुनी ही होंगी। ये पंक्तियां देश में बढ़ रहे हनी ट्रैप के मामलों के देखते हुए ही लिखी गई थी। अब ऐसा ही कथित दुष्कर्म का मामला मेरठ में सामने आया है। युवती साफ-साफ दुष्कर्म के आरोप लगा रही है लेकिन बार-बार युवती के बदले बयानों की वजह से अब ये मामला हनीट्रैफ जैसा भी लग रहा है। अलग बात है कि युवती ने युवक को मिलने के लिए बुलाया था लेकिन अब दुष्कर्म के आरोपों के बाद युवक फंसता हुआ दिख रहा है।
दरअसल प्राथमिक जांच-पड़ताल और पूछताछ में पुलिस को पता चला कि मेरठ की एक युवती ने अपने कथित प्रेमी को मिलने के लिए हापुड़ एक होटल में बुलाया। दोनों यहां मिले इनके बीच क्या बातें हुई कोई नहीं जानता लेकिन मिलने के बाद युवती ने युवक पर दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं। मामला पुलिस थाने पहुंचा तो पुलिस ने जांच शुरू की। पहले तो पुलिस आरोपों के अनुसार अपनी जांच को आगे बढ़ाती रही लेकिन जब युवती ने बार-बार अपने बयान बदले तो यह मामला संदेह के घेरे में चला गया। अब पुलिस को लगता है कि यह मामला हनीट्रैप से जुड़ा भी हो सकता है।
युवती ने युवक को रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक होटल में मिलने के लिए बुलाया था। इस होटल की सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिल गई हैं। इन फुटेज में दोनों एक कमरे में जाते हुए और फिर कुछ देर बाद कमरे से बाहर आते हुए दिखाई देते हैं। इस बात से इतना साफ हो गया है कि लड़का और लड़की कमरे के अंदर गए लेकिन अंदर क्या हुआ इस बारे में पुलिस की जांच चल रही है।
कोतवाली प्रभारी सोमवीर सिंह के अनुसार युवती का आरोप है कि युवक ने युवती को धोखे से हापुड़ बुलाया और फिर उसे रेलवे स्टेशन के पास एक होटल में ले गया। होटल में उसके दुष्कर्म किया। होटल के सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। इनमें दोनों कमरे में जाते हुए और बाहर आते हुए दिखाई दे रहे हैं। आरोपों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जो भी सही तथ्य सामने आएंगे उनके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।