मंसूरपुर। बीस हजारी इनामी वांटेड बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली मारकर घायल किया। घायल को अस्पताल पहुंचाया गया है। बदमाश पर करीब डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।पुलिस ने बदमाश से तमंचा,कारतूस तथा एक बिना नंबर की बाइक बरामद की है।
गुरुवार देर रात्रि राखी पब्लिक स्कूल सोहजनी तगान चौकी प्रभारी देवा सिंह पुलिस टीम के साथ चौकी के सामने मंसूरपुर शाहपुर मार्ग पर चैकिंग कर रहे थे। तभी सामने से एक बाइक तेज गति से आती दिखाई दी।पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया तो बाइक सवार ने पुलिस को देखकर बाइक दौडा दी।पुलिस ने उसका पीछा किया आगे सोहजनी तगान जाने वाले रास्ते में एक पगडंडी पर बाइक फिसल कर गिर गई।पुलिस उसके नजदीक पहुंची तो आरोपी बदमाश ने पुलिस पर तमंचे से फायर कर दिया।पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में गोली बदमाश के पैर में लगी जिससे वो घायल हो गया।पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उसने अपना नाम शमशाद उर्फ काला पुत्र अनवार निवासी दभेडी थाना बुढाना बताया।उसने बताया कि वह मंसूरपुर थाने से वांटेड अपराधी है, इसलिए वह पुलिस को देखकर भाग रहा था।पुलिस ने उसका अपराधिक इतिहास खंगाला तो पता चला कि इस बदमाश पर 20 हजार रुपए का इनाम घोषित है।और इस पर करीब दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने बदमाश के पास से एक तमंचा, कारतूस तथा एक बिना नंबर की बाइक बरामद की है।घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।पुलिस ने बताया कि यह शातिर किस्म का बदमाश है। पुलिस को इसकी काफी दिनों से तलाश थी।मुठभेड़ की सूचना पर सीओ खतौली रामाशीष यादव ने भी मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली।
