घोसी विधानसभा के उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दारा सिंह चौहान चुनावी प्रचार प्रसार में पहुंचे थे तभी उनके ऊपर एक युवक ने काली स्याही फेंक दी। आज दूसरे दिन आरोपी अभिमन्यु यादव उर्फ डायमंड ने कोपागंज थाने में समर्पण करते हुए मीडिया से बताया कि भाजपा नेता प्रिंस यादव ने कहा था कि अपना चुनाव फंस रहा है इसलिए दारा सिंह चौहान पर स्याही फेंक दो।
गौरतलब है कि घोसी विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार दारा सिंह चौहान पर अधूरी बाजार में चुनाव प्रचार प्रसार के दौरान काली स्याही फेंकी गई थी। जिसके बाद दारा सिंह चौहान ने आरोप लगाया कि सपा के उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने ही यह सब करवाया है। उनका जनाधार खिसक रहा है तो अब इस तरह की निकृष्ट हरकत कर रहे हैं।
वहीं सपा के उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने कहा कि यह सब स्क्रिप्टेड है। दारा सिंह चौहान ने खुद अपने ऊपर स्याही डलवाई और वीडियो बना करके तुरंत वायरल करवाया। क्योंकि दारा के दलबदल से जनता ऊब गई है और घोसी में बाहरी भगाओ का नारा लग रहा है।
भापजा उम्मीदवार दारा चौहान पर स्याही फेंकने वाला आरोपी अभिमन्यु यादव उर्फ डायमंड भाजपा नेता प्रिंस यादव का करीबी बताया जा रहा है। प्रिंस यादव के साथ अभिमन्यु साथ फोटो वायरल हो रहा है। इसके साथ ही सपा नेता अखिलेश यादव के भी साथ फोटो वायरल हो रहा है।