शिक्षा, शोध और नवोन्मेष के क्षेत्र में बीएचयू ने एक बार फिर अपना स्थान बनाया है। आईआईआरएफ (इंडियन इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क) की तरफ से जारी रैंकिंग में बीएचयू को देश में दूसरा सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय घोषित किया गया है। पहले स्थान पर आए जेएनयू से बीएचयू को 0.17 अंक ही कम मिले हैं।

शिक्षण संस्थानों में शिक्षण, अनुसंधान गुणवत्ता व उत्पादकता, प्लेसमेंट, उद्योग से जुड़ाव, प्रतिष्ठा व छवि समेत कई मापदंडों को आधार बनाकर आईआईआरएफ रैंकिंग देती है। सोमवार को जारी देशभर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों की रैंकिग में बीएचयू को 1000 में 982.95 अंक दिए गए हैं। पहले स्थान पर आए जेएनयू को 983.12 अंक और तीसरे स्थान पर एएमयू को 982.88 अंक मिले हैं। अन्य विशिष्ट विश्वविद्यालयों में जामियामिलिया इस्लामिया, हैदराबाद विश्वविद्यालय, डीयू और पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय हैं। रैंक तालिका में बीएचयू को प्लेसमेंट और इंटरनेशनल आउटलुक के मामले में जेएनयू से ज्यादा अंक मिले हैं। जबकि शिक्षण, शोध, प्लेसमेंट व्यवस्था में यह मामूली अंतर से टॉप यूनिवर्सिटी से पीछे रहा है। रैंकिंग जारी होने के बाद बीएचयू परिवार में हर्ष का माहौल है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights