बिहार में पुलों के गिरने की घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में वैशाली जिले के राघोपुर प्रखंड में एक और छोटा पुल ढह गया है। वैशाली जिला प्रशासन ने रविवार को जारी एक बयान में कहा कि यह पुल राघोपुर प्रखंड के पहाड़पुर गांव में ढहा है।
बयान में बताया गया है, “शनिवार को ढहा छोटा पुल 20 साल पुराना था और इसे 2021 में जनता के लिए बंद कर दिया गया था। विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से निर्मित यह पुल 2021 में क्षेत्र में बाढ़ के पानी के भारी दबाव के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था। शनिवार को यह छोटा पुल पूरी तरह ढह गया।” बयान के मुताबिक, पुल ढहने की इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से ही विधानसभा के सदस्य हैं। पिछले दो महीनों में राज्य के विभिन्न जिलों में कई छोटे पुल और पुलिया ढह गए हैं। राज्य सरकार ने पुलों के ढहने की घटनाओं की जांच कराकर 15 अभियंताओं को हाल में निलंबित कर दिया था।