मऊ जिले में चल रहे बिना मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर प्रशासन का शिकंजा कसने की तैयारी शुरू हो गई है। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय ने बताया कि इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बिना मान्यता के चल रहे विद्यालयों को चिन्हित किया जा रहा। यदि कोई विद्यालय बिना मान्यता के चलता हुआ पाया गया तो उस विद्यालय को बंद करने के अलावा उस पर एक लाख तक का जुर्माना लगाया जाएगा। बीएसए ने बताया कि बिना मान्यता के चल रहे कुछ विद्यालयों में ताला बंद कर दिया गया है, वहीं फतहपुर मंडांव के 12 ऐसे विद्यालय जो मान्यता प्राप्त नहीं हैं उनको नोटिस दिया गया है।
आपको बता दें कि जिले में बहुत सारे विद्यालय बिना मानक के संचालित हो रहे। बिना मानक के चल रहे ये विद्यालय बच्चों की सुरक्षा और पढ़ाई के साथ खिलवाड़ कर रहे।