ऊर्जा निगम उत्तराखंड में लगातार बिजली दरें बढ़ा रहा है। इससे आम उपभोक्ताओं का जीना दुश्वार हो गया है। पिछले माह भी निगम ने प्रदेश के उपभोक्ताओं को बिल बढ़ोत्तरी के रूप में करारा झटका दिया था। ऐसा माना जा रहा था कि संभवत: लोस चुनाव के चलते मार्च में उपभोक्ताओं को कुछ राहत मिल सकती है। लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। ऊर्जा निगम मार्च में सरचार्ज में पांच पैसे से लेकर 18 पैसे तक प्रति यूनिट की बढ़ोत्तरी की तैयारी कर रहा है। इससे उपभोक्ताओं की जेब और ढीली होगी।
यूपीसीएल ने इस बार बीपीएल उपभोक्ताओं पर पांच पैसे प्रति यूनिट, घरेलू कनेक्शन पर 11 से 13 पैसे, कॉमर्शियल कनेक्शन पर सर्वाधिक 18 पैसे प्रति यूनिट की दर से अतिरिक्त भार डाला है। इसके अलावा एलटी-एचटी इंडस्ट्री को 17 पैसे/यूनिट इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन वालों को 15 पैसे प्रति यूनिट, सरकारी संस्थानों को 17, किसानों को आठ पैसे, प्राइवेट ट्यूवबेल पर पांच, मिक्स लोड वाले कनेक्शन और रेलवे के लिए 16 पैसे पैसे/यूनिट की अतिरिक्त वृद्धि तय की गई है।
बाजार से खरीदी जाने वाली बिजली के सापेक्ष यूपीसीएल हर माह के लिए उपभोक्ताओं से सरचार्ज वसूलता है। सरचार्ज की दरें हर महीने अलग से तय होती हैं। यूपीसीएल ने इस बार सरचार्ज के रूप में 18 पैसे तक की बढ़ोत्तरी का निर्णय लिया है।