बिजनौर में एक भयानक सड़क हादसा हो गया है। यहां पर किरतपुर के बीच मेरठ-पौड़ी नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार मारुति वैन ने बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में दंपती और उनकी छह साल की बेटी की मौत हो गई। इस हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

जानकारी के मुताबिक, गांव डबासोवाला उमरी निवासी रवींद्र (35) अपनी पत्नी शीतल (30) और छह साल की इकलौती बेटी आयुषी के साथ बृहस्पतिवार शाम मोटरसाइकिल से किरतपुर से बिजनौर जा रहे थे। गांव बूढ़पुर नैन सिंह के पास सामने से आ रही वैन का टायर फट गया, जिससे वैन अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल से टकरा गई। टक्कर लगते ही रविंद्र, शीतल और आयुषी गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायल पिता-पुत्री को एक टाटा सूमो से तुरंत जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जबकि शीतल को थाना प्रभारी राकेश कुमार ने अपनी गाड़ी से अस्पताल भेजा। इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई। रवींद्र अपनी बेटी के लिए दवा लेने जा रहा था।

एक साथ तीन मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। गांव में भी मातम पसरा हुआ है। पुलिस के अनुसार, रवींद्र और उसकी पत्नी शीतल के बीच 19 दिसंबर को इतना झगड़ा हुआ था कि शीतल की शिकायत पर पुलिस ने रवींद्र को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद से दोनों में बोलचाल बंद थी, लेकिन बेटी के बीमार होने पर दोनों में सुलह हो गई थी। एकमात्र संतान की बीमारी के कारण पति-पत्नी के बीच सुलह तो हो गई, लेकिन कुदरत को कुछ और मंजूर था।

 

 

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights