पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को हावड़ा में बालासोर ट्रेन दुर्घटना में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही कहा कि दुर्घटना में कुछ लोगों ने अपने हाथ, पैर खो दिए। ऐसे लोगों के लिए हमारी सरकार ने फैसला लिया है कि हम इनके परिवार के किसी एक सदस्य को स्पेशल होमगार्ड की नौकरी देंगे। मैं फिर से कटक और भुवनेश्वर का दौरा करूंगी। बुधवार को हम ओडिशा ट्रेन दुर्घटना के पीड़ितों के परिवारों को अनुग्रह राशि और नौकरी पत्र के चेक सौंपेंगे।
वहीं, रेलवे बोर्ड द्वारा बालासोर ट्रेन हादसे की सीबीआई जांच की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम चाहते हैं कि लोग सच्चाई जानें। यह सच्चाई को दबाने का समय नहीं है। आपको बता दें कि बीते शुक्रवार शाम 7 बजे ओडिशा के के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। जिसमें अब तक 275 लोगों की मौत हो चुकी है।
#WATCH | West Bengal CM Mamata Banerjee reacts on Railway Board seeking CBI inquiry into Balasore train accident, says “We want people to know the truth. It is not the time to suppress the truth”. pic.twitter.com/hWUNRxZK7M
— ANI (@ANI) June 5, 2023
हुआ कुछ यूं था कि दो जून की शाम 7 बजे कोरोमंडल एक्सप्रेस बहानागा रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी। उसी वक्त ट्रेन गलत ट्रैक पर चली गई। तभी उसकी टक्कर मालगाड़ी से हो गई। इसमें 21 डिब्बे पटरी से उतर गए। जिसके कारण आजादी के बाद सबसे बडी रेल दुर्घटना हुई। हादसे में अब तक 275 लोगों की मौत हो चुकी है।