बुढ़ाना। बाला युवा मंच के सदस्यों द्वारा प्रतिवर्ष कस्बे में निकाली जाने वाली शोभायात्रा की तैयारी को लेकर आयोजक जुट गए हैं। इसी क्रम में बालाजी युवा मंच के सदस्य सोमवार को बालाजी महाराज को निमंत्रण देने के लिए राजस्थान के मेंहदीपुर बालाजी पहुंचे। बालाजी युवा मंच के सदस्य गौरव संगल ने बताया कि बालाजी जन्मोत्सव पर तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत 13 अप्रैल को हरनंदेश्वर धाम पर सुंदरकांड पाठ एवं भव्य नाटिका का आयोजन किया जाएगा। 15 अप्रैल को पूरे कस्बे में झांकी के साथ विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी। 16 अप्रैल को दोपहर विशाल भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। यात्रा को भव्य बनाने के लिए समिति के सदस्य तैयारियों में जुट गए हैं। शोभायात्रा को सफल बनाने के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं का भी सहयोग मिल रहा है। बालाजी महाराज को निमंत्रण देने वालों में अंकुर गुप्ता, सौरभ संगल, तुषार सैनी, हर्षित बंसल आदि मौजूद रहे।
