बाबा बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्रीमद भागवत कथा को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। बारिश के बावजूद रातभर तैयारियां की गई। इसी के साथ रविवार को बैंड बाजों के साथ भव्य शोभात्रा निकाली जाएगी।
आपको बता दें कि जैतपुर मेट्रो स्टेशन के निकट 10 से 16 जुलाई तक श्री बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्रीमद् भागवत कथा आयोजित की जा रही है। कथा के शुभारंभ से पूर्व रविवार को कलश यात्रा निकाली जाएगी। सिटी पार्क के निकट मंदिर से कलश यात्रा शुरू होगी। कलश यात्रा में हजारों की संख्या में महिलाओं के शामिल होने की संभावना है। गौतमबुद्धनगर जनपद के अलावा दिल्ली- एनसीआर, हापुड़, बुलंदशहर, गाजियाबाद, मेरठ तक से श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है।
कलश यात्रा के प्रभारी सतेंद्र हूण ने बताया कि सिटी पार्क के नजदीक स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर पर महिलाएं एकत्र होंगी और यहीं से कलश यात्रा शुरू होगी। आयोजकों का दावा है कि यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल होंगी। यात्रा को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं। कलश यात्रा जैतपुर मेट्रो डिपो के नजदीक श्रीमद् भागवत कथा स्थल पर समाप्त होगी।
व्यवस्था को संभालने के लिए समाजसेवी संगठनों के करीब 2500 स्वयं सेवक लगाए गए हैं। सिटी पार्क से लेकर कथा स्थल तक करीब 2.5 किमी पुलिस तैनात रहेगी। कथा आयोजकों में अध्यक्ष नरेश ठाकुर, शैलेंद्र शर्मा, पवन त्यागी, सचिन शर्मा, मोहित रावल, जीतेंद भाटी मौजूद रहे।