फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के आखिरी कारोबारी दिन यानी 31 मार्च को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी रही। बीएसई सेंसेक्स 1,031.43 अंक उछलकर 58,991 अंक और एनएसई निफ्टी 279.05 अंक की बढ़त के साथ 17,359 अंक पर बंद हुआ। इस तेजी की वजह से निवेशकों को 3.70 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। वहीं, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे चढ़कर 82.17 पर बंद हुआ।
टॉप गेनर है रिलायंस: बीएसई इंडेक्स के टॉप 30 शेयर की बात करें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज में सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज की गई। रिलायंस का शेयर 4 प्रतिशत से भी ज्यादा चढ़कर बंद हुआ। वहीं, नेस्ले, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, टीसीएस, टेक महिंद्रा, एचसीएल, एक्सिस बैंक, विप्रो, बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचयूएल, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी के शेयर भी 1 से 4 प्रतिशत तक की तेजी के साथ बंद हुए। गिरावट वाले शेयरों में सनफार्मा, बजाज फाइनेंस, टाइटन, एशियन पेंट शामिल है।
तेजी की वजह: ग्लोबली बैंकिंग सेक्टर के तनाव में कमी आई है। इस वजह से अमेरिका समेत भारत में आईटी और बैंकिंग शेयर उछले हैं। वहीं, हैवीवेट शेयर रिलायंस की तेजी ने भी बाजार को बूस्ट दिया है। मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी अपने वित्तीय सेवाओं के कारोबार को अलग करने के लिए 2 मई को एक बैठक आयोजित करेगी। इस खबर के बाद शेयर में तेजी आई है। वहीं, विदेशी निवेशकों द्वारा शेयरों की खरीदारी का असर बाजार पर दिखा है। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बीच भारतीय रुपया मजबूत हुआ है। यह बाजार के लिए पॉजिटिव संकेत है।
बता दें कि रामनवमी की वजह से गुरुवार को बाजार में कारोबार नहीं हुआ था। इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 346.37 अंक यानी 0.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 57,960.09 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 129 अंक यानी 0.76 प्रतिशत बढ़कर 17,080.70 अंक पर बंद हुआ।