बरेली। जान से मारने की धमकी मिलने के बाद बागेश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अनस अंसारी को चुनौती दी । उन्होंने कहा कि वह बरेली में आकर तुम्हारी ठठरी बांधेंगे और विधर्मियों को ऐसे ही ललकारते रहेंगे। इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हिंदू राष्ट्र की बात करते हैं। उनका कहना है कि वह सनातन धर्म को मानने वाले हैं और सनातनियों को जगाने का काम करते रहेंगे। इससे नाराज हाफिजगंज के खाता गांव के अनीस अंसारी ने रविवार को उन्हें जान से मारने की धमकी का पोस्ट वायरल किया था। उसके खिलाफ हाफिजगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। सोमवार को राजस्थान में एक कथा के दौरान धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि बरेली का अनस अंसारी हमें जान से मारने की धमकी दे रहा है।
बागेश्वर बाबा ने कहा कि बरेली का कोई अनस अंसारी हमें धमकी दे रहा है। हम वही आएंगे। उन्होंने कहा कि अनस यदि तुम्हारे हाथ हमारी मौत लिखी भी होगी तो सहज स्वीकार है। जिंदा रखना और मारना तो परमात्मा का काम है हम सनातनी के सेवक हैं लेकिन एक बात याद रखना माई डियर हम मरते मर जाएंगे लेकिन सनातन धर्म की बात नहीं छोड़ेंगे। हिंदू राष्ट्र की बात नहीं छोड़ेंगे। जब मरेंगे तब तक घर-घर धीरेंद्र कृष्ण क्रांति लेकर निकल पड़ेगा। हम देखते हैं तुम कितने धीरेंद्र कृष्ण को मिटाओगे। तुम कितनी ताकत लगाओगे। उन्होंने हिंदुओं से आह्वान किया कि हम अपने लिए प्राणों की बाजी नहीं लगाए हैं। हम चाहते हैं कि तुम्हारी बहन बेटियों पर कोई अंगुली ना उठाए । हम चाहते हैं कि राम की यात्रा पर कोई पत्थर ना फेंके। राम के मंदिर पर कोई रोक ना लगे। इसलिए हम धर्म विरोधियों को ललकारते हैं।