बांग्लादेश के सांसद की भारत में हत्या के मामले में एक के बाद एक सनसनीखेज जानकारी सामने आ रही है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार सांसद की हत्या के लिए 5 करोड़ रुपए की सुपारी दी गई, जिसके बाद उन्हें हनी ट्रैप किया गया और हत्या के बाद शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए गए।
पश्चिम बंगाल सीआईडी ने बांग्लादेश के सांसद अनवरुल अजीम अनार की हत्या मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। पुलिस को शक है कि सांसद की हत्या से पहले उन्हें हनी ट्रैप के जाल में फंसाया गया। उन्हें न्यू टाउन फ्लैट में एक महिला ने अपने जाल में फंसाया, जिसके बाद उनकी हत्या कर दी गई।
पुलिस ने जिस संदिग्ध को इस हत्या के मामले में हिरासत में लिया है वह पश्चिम बंगाल के बांग्लादेश इंटरनेशनल सीमा के पास रहने वाला है। अधिकारी ने बताया कि यह व्यक्ति मामले के मुख्य आरोपी से मिल चुका है।
इस मामले में आगे की जांच की जा रही है। साथ ही यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर इन दोनों की मुलाकात क्यों हुई थी। दोनों के बीच मुलाकात के दौरान किस बात पर चर्चा हुई थी। हालांकि इस संदिग्ध व्यक्ति की पहचान को अभी तक उजागर नहीं किया गया है।
शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि बांग्लादेश के सांसद के करीबी दोस्त जोकि अमेरिका का नागरिक है, उसने इस हत्या के लिए 5 करोड़ रुपए की सुपारी दी थी। यह जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने साझा की है।
गौर करने वाली बात है कि बांग्लादेश की सत्तारूढ़ पार्टी आवामी लीग के सांसद के दोस्त का कोलकाता में एक फ्लैट है। संभवत: इस समय वह अमेरिका में है। यह अपार्टमेंट कोलकाता के न्यू टाउन एरिया में है। यहीं पर बांग्लादेश के सांसद की लोकेशन को आखिरी बार ट्रेस किया गया था।
जांच में यह बात भी सामने आई है कि बांग्लादेशी सांसद हनी ट्रैप का शिकार हुए थे, जिस महिला के चक्कर में वह फंसे वह उनकी करीबी जानने वाली थी। महिला अपने जाल में फंसाकर ही सांसद को फ्लैट लेकर पहुंची थी, जहां उनकी हत्या कर दी गई।
फिलहाल सीआईडी सीसीटीवी फुटेज तलाश रही है। फुटेज में देखा जा सकता है कि अनार अपने दोस्त और महिला के साथ फ्लैट के भीतर जा रहे हैं। पुलिस अधिकारी का कहना है कि यह पूरी तरह से पूर्व नियोजित हत्या है।
सांसद के पुराने दोस्त ने इस हत्या के लिए मोटी रकम दी थी। इस अपराध के लिए कॉन्ट्रैक्ट किलर्स को 5 करोड़ रुपए दिए गए थे।
एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि सांसद को दो लोगों के साथ फ्लैट में जाते देखा गया। उन्हें बाहर भी आते देखा गया। दोबारा ये लोग फिर से अगले दिन ये लोग फ्लैट में जाते नजर आए, लेकिन इसके बाद सांसद नजर नहीं आए। हालांकि दो लोग एक बड़ी सी ट्रॉली सूटकेस के साथ बाहर निकलते नजर आए हैं।
पुलिस को फ्लैट के भीतर खून के धब्बे मिले हैं। कई प्लास्टिक के बैग भी फ्लैट से बरामद किए गए हैं। पुलिस को शक है कि सांसद के शव को टुकड़ों में काटा गया। आरोपियों ने मांस और हड्डी को अलग किया। इसके बाद इसमे हल्दी मिला दी जिससे शव जल्दी सड़े नहीं।
इसके बाद शव के टुकड़ों को प्लास्टिक के बैग में रखा गया और ट्रॉली बैग में रखकर इसे अलग-अलग जगह पर फेंक दिया गया। हमें शक है कि कुछ शव के टुकड़ों को फ्रिज में भी रखा गया, हमने सैंपल को ले लिया है और हम इसकी जांच कर रहे हैं।
सांसद ने अपने फोन से कुछ मैसेज भी किए हैं। जिसमे से एक मैसेज है कि अगले कुछ दिन के लिए संपर्क ना करें, मैं दिल्ली जा रहा हूं। पुलिस को शक है कि यह मैसेज सांसद के फोन से किए गए ताकि परिवार और दोस्त उनकी तलाश ना करें। आशंका है कि ये मैसेज हत्या के बाद भेजे गए हैं।
बांग्लादेशी सांसद की तलाश उस वक्त शुरू हुई जब बड़ानगर निवासी गोपाल बिस्वास ने स्थानीय पुलिस को उनके लापता होने की जानकारी दी। बिस्वास सांसद को जानते थे। बता दें कि बांग्लादेशी सांसद 12 मई को इलाज के लिए भारत आए थे। जब वह कोलकाता आए तो बिस्वास के घर पर रुके थे।
बिस्वास ने बताया कि 12 मई की दोपहर को सांसद उनके घर से निकले थे। वह डॉक्टर से मिलने के लिए गए थे। अनार ने बताया था कि वह रात के खाने पर उनसे मुलाकात करेंगे। बिस्वास ने दावा किया कि 17 मई के बाद सांसद से कोई संपर्क नहीं हो सका। जिसके बाद उन्होंने पुलिस से उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई।