वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए हर रोज कई लोग आते हैं। ये भीड़ इतनी बढ़ जाती है कि इसे नियंत्रित कर पाना मुश्किल हो जाता है। इसी के देखते हुए मंगलवार को प्रशासन ने स्थानीय सेवाकों और व्यापारियों के साथ बैठक की। इसमें मंदिर की क्षमता के अनुसार अब आने वाले समय में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के सहारे ही श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। जबकि स्थानीय लोग अपना आधार कार्ड दिखाकर दर्शन कर सकेंगे।
प्रशासन ने विद्यापीठ चौराहे से लेकर चार-पांच फुट का जाल वाला कॉरिडोर निर्माण जिसका प्रस्ताव भीड़ को कंट्रोल करने के लिए रखा था। उसको सिरे से खारिज करते हुए व्यापारियों ने विरोध जताया और मीटिंग से उठकर जाने लगे। इसके बाद इस प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया गया और फिर सभी व्यापार मंडल ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर सहमति जताई। प्रस्ताव बनाकर प्रशासन रिपोर्ट तैयार करेगा।
अपर नगर आयुक्त क्रांति शेखर सिंह ने बताया, “व्यापारियों और सेवाकों के सुझाव पर प्लान तैयार कर आगे की रणनीति बनाएंगे।” सिटी मजिस्ट्रेट सौरभ दुबे ने बताया कि भीड़ नियंत्रण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर बैठक में चर्चा की गई है। मंदिर प्रबंधन के साथ बात करते हुए इसे लागू करने पर विचार किया जाएगा। इसके साथ ही उच्चाधिकारियों से सलाह मशवरा लेकर इस व्यवस्था को लागू कराएंगे, ताकि मंदिर आ रही बेतहाशा भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।
बांके बिहारी मंदिर में लोगों को आना-जाना लगा रहता है। भीड़ को नियंत्रण करने के लिए प्रशासन कई कदम उठा रही है जिससे हर कोई आराम से मंदिर में दर्शन कर सके और किसी को कोई नुकसान न हो। जिससे मंदिर में बड़ी दुर्घटना न हो सके।