बरेली। पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने यूपी के डीजीपी को पत्र भेजकर बहेडी पुलिस की शिकायत की है। उन्होंने गोपनीय जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
पत्र में कहा गया है कि बहेडी थाने की पुलिस की मिलीभगत से क्षेत्र मे नशे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। युवा पीढी इसकी चपेट में आ रही है और उसका भविष्य दांव पर है। सांसद ने कहा है कि बहेडी पुलिस का आमजन से व्यवहार अच्छा नहीं है। कोतवाली में भ्रष्टाचार चरम पर है और गोकशी के मामले लगातार बढ रहे हैं। मीडिया मे बहेडी पुलिस के काले कारनामों की खबरें आती रहती हैं पर कोई कार्रवाई नहीं होती है।
सांसद ने अपने शिकायती पत्र में कहा है कि क्षेत्र की जनता बहेडी पुलिस की कारगुजारियों की लगातार शिकायत कर रही है और बहेडी पुलिस के खिलाफ गोपनीय जांच कराए जाने की मांग की जा रही है। उन्होंने कहा है कि बहेडी पुलिस के खिलाफ कार्रवाई न होना चिंता का विषय है। वरुण गांधी ने डीजीपी से बहेडी थाने के पुलिस कर्मियों के खिलाफ गोपनीय कार्रवाई कराए जाने की मांग की है। उन्होंने डीजीपी से कहा है कि कठोर कार्रवाई होने से आमजन को न्याय मिल सकेगा।