बहराइच: नानपारा क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरियां पुलिस के सिरदर्द बन गई थी। चोरों की तलाश में जुटी पुलिस को रविवार को सफलता मिल गई। आस पास के इलाके में हुई चोरियों का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी के काफी मात्रा में सामान बरामद हुए हैं। जिसे सीज कर दिया गया है। आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज का जेल भेज दिया गया है। कोतवाली नानपारा क्षेत्र में बीते दो सप्ताह से चोरियों की वारदात काफी बढ़ गई थी। पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने कोतवाली की पुलिस को चोरी का खुलासा करने का निर्देश दिया था। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि सीओ राहुल पांडेय की निगरानी में कोतवाल हेमंत कुमार गौड़ की टीम रविवार को क्षेत्र के मथुरा नहर पुल के पास से तीन लोगों को गिरफ्तार किया।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह सभी शातिर चोर हैं क्षेत्र में चोरी करने के बाद सामान नेपाल में बिक्री करते थे। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के पास से इनवर्टर, बैटरी, जनरेटर, लैपटॉप, कट्टा, कारतूस, टीवी और 5200 रुपए नगदी बरामद हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उनकी पहचान कोतवाली नानपारा के गुरगुट्टा गांव निवासी मोहम्मद उमर उर्फ राजू पुत्र अच्छे मियां, पचपेड़वा गांव निवासी हलीम पुत्र नूर मोहम्मद और जावेद पुत्र चुन्नू का के रूप में हुई है।
एसपी ने बताया कि सभी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया जबकि बरामद को चीज कर दिया गया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में हुई 6 चोरियां की घटना का खुलासा कर दिया गया है। कोतवाल हेमंत कुमार गौड़ ने बताया कि सभी शातिर चोर हैं। नेपाल में चोरी का सामान बिक्री कर देते थे, जिससे जानकारी नहीं हो पाती थी। सभी के विरुद्ध पूर्व से भी गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज हैं।