भारतीय जनता पार्टी की भाजपा IT Cell के प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ कांग्रेस ने विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करवाई है। मालवीय पर राहुल गांधी के खिलाफ ट्वीट करने को लेकर ये केस दर्ज करवाया गया है।
वहीं अमित मालवीय के खिलाफ एफआईआर कांग्रेस द्वारा दर्ज करवाए जाने के बाद बेंगलुरू से भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या नाराजगी व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया हैंडल पर प्रतिक्रिया दी तो कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने तंज कसते हुए कहा कि मालवीय के खिलाफ एक नहीं और कई एफआईआर दर्ज होनी चाहिए।
तेजस्वी सूर्या ने अपने ट्टीट में कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे के बयान पर भी प्रतिक्रिया व्यक्त की है कि जिसमें खड़गे ने भाजपा को कानून का सामना करने पर रोने की आदत है और साथ ही सवाल किया था कि एफआईआर का कौन सा हिस्सा गलत इरादे से दर्ज किया गया है।
भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने इसक जवाब देते हुए लिखा ‘ एफआईआर राजनीति से प्रेरित है। सादा और सरल है। राहुल गांधी के खिलाफ उनके कथित बयान को लेकर आईपीसी की धारा 153ए और 505(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है ये दोनों धाराएं समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देने से संबंधित हैं।
तो राहुल गांधी क्या हैं? एक व्यक्ति या एक समूह या एक वर्ग? इसके साथ ही सांसद ने कहा किहम इसे अदालत में चुनौती देंगे और न्याय सुनिश्चित करेंगे।’
बता दें कर्नाटक के राज्य मंत्री प्रियांक खड़गे ने कहा जब भी बीजेपी को कानून का खामियाजा भुगतना पड़ता है, तो वे रोते हैं। उन्हें देश के कानून का पालन करने में समस्या होती है। इसके साथ ही मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि एफआईआर का कौन सा हिस्सा गलत इरादे से दर्ज किया गया है। हमने कानूनी कार्रवाई के बाद ऐसा किया है।
वहीं बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ दर्ज एफआईआर पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि अमित मालवीय खिलाफ और भी एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए। कांग्रेस नेता ने कहा अगर कोई सच्चाई, तथ्यों, लोगों की छवियों और देश की प्रतिष्ठा के साथ खिलवाड़ करने के लिए अगर जिम्मेदार है तो वो भाजपा की आईटी सेल है।
बता दें मालवीय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा था
‘राहुल गांधी खतरनाक हैं और एक कपटी खेल खेल रहे हैं। इससे अधिक खतरनाक वह लोग हैं जो सैम पी जैसे राग के जरिए भारत में कट्टरता फैला रहे हैं। ऐसे लोग पीएम मोदी को शर्मिंदा करने के लिए विदेशों में बदनाम करने में तक कोई कसर नहीं छोड़ते हैं।