सुल्तानपुर कोतवाली देहात के भुलकी के रहने वाले अधिवक्ता आजाद अहमद आज शाम अपनी सास को लेकर घर लौट रहे थे। इस दौरान एक स्कार्पियो में सवार बदमाश सामने पहुंच कर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दिया। जिसमें अधिवक्ता को गोलियां लगने के बाद स्थानीय लोगो की मदद से उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं घायल सगे भाई मुनव्वर को गंभीर स्थिति में लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। मुन्नवर होटल पर बैठकर चाय पी रहा था। उसका एक व्यक्ति से झगड़ा हो रहा था। भाई से झगड़ा होते देख आजाद वही रुक गए थे। इसी दौरान बदमाशों ने उनके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें अधिवक्ता को 2 गोली लगी और एक गोली भाई को लगी। वहीं इस घटना के बाद अधिवक्ता संघ के महासचिव आर्तमणि मिश्रा और अध्यक्ष अरविंद पांडे जिला अस्पताल पहुंचे और सुरक्षा अधिकारियों से वार्ता कर बदमशीन को 24 घ ते के अंदर गिरफ्तार करने की मांग की है।
अधिवक्ता गोलीकांड की सूचना मिलने पर एसपी सोमेन वर्मा ने घायल का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे। और इस घटना के बारे परिजनों से बात किया। उन्होंने बताया कि परिजनों की तहरीर लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। खुलासे के लिए तीन टीमों को लगाया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। और जल्द ही इस घटना का पर्दाफाश करेंगे। जिसके लिए सर्विलांस व अन्य टीमों को भी एक्टिव किया गया है।