योगी सरकार का आठवां बजट सोमवार को वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में पेश किया। बजट भाषण के दौरान वित्‍त मंत्री सुरेश खन्‍ना ने अपने शेरो- शायरी के जरिए सीएम योगी और पीएम मोदी की सराहना की तो विपक्ष पर जमकर कटाक्ष भी किया। इस दौरान सीएम योगी भी हंसते हुए नजर आए। वहीं, नेता प्रतिपक्ष अखिलेशष यादव भी मुस्कुराकर रह गए। यहीं नहीं, पिछले बजट भाषणों में शेरो- शायरी का तड़का लगता रहा है।
‘डुबो देता है कोई नाम तक भी खानदानों का, किसी के नाम से मशहूर होकर गांव चलता है’…
वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने सोमवार को सदन में 8वें बजट भाषण को उपरोक्त पक्तियों के साथ खत्म किया तो इसमें विपक्ष पर छिपे कटाक्ष पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हंस पड़े। वहीं, सामने बैठे नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव भी मुस्कुरा कर रह गए।
इससे पहले बजट भाषण पढ़ते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ के कामकाज को इन शब्दों में बयां किया गया-‘हौसले जब दिल में मचलते हैं आंधियों से चिराग चलते हैं।’ जब बात मुख्यमंत्री की कर्मठता व उनकी भविष्यलक्षी दूरदृष्टि की आई तो वित्तमंत्री ने कुछ यूं शेर पढ़ा-
तुम्हारी शख्सियत से यह सबक लेंगी नई नस्लें
वहीं मंजिल पर पहुंचा है जो अपने पांव चलता है,,, 

सात साल में यूपी की अर्थव्यस्था और प्रति व्यक्ति आय दुगनी हो गई। इसी बात को आगे बढ़ाते हुए वित्तमंत्री ने सीएम योगी की कामयाबी को इन शब्दों में बयां किया-

पैदा नजर नजर में एक ऐसा मुकाम कर
दुनिया सफर करे तेरे दामन को थाम कर 

जब बात मुख्यमंत्री के नेतृत्व में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार और आयुष्मान कार्डों के वितरण की आई तो इसे अन्य राज्यों के लिए मिसाल बताया गया। इस बात को बजट भाषण में कुछ यूं पिरोया गया

‘मुक्त हूं कर्तव्य की चिंताओं से 

दर्द से दुख से मुझे आराम है 

यह हमारे ऐश्वर्य का पैगाम है’ 

वित्‍त मंत्री के बजट भाषण से मुख्यमंत्री योगी काफी खुश नजर आए। उन्‍होंने वित्‍त मंत्री की हौसला आफजाई भी की।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights