हापुड़। उत्तर प्रदेश हापुड़ में मंदिर का एक पुजारी छोटी बच्चियों के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। मामला सामने आने के बाद लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। लोगों ने पुजारी की जमकर पिटाई की और उसे पुलिस को सौंप दिया। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
यह मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लज्जापुरी स्थित एक मंदिर की है । यहां एक बच्ची के साथ मंदिर के पुजारी ने अश्लील हरकत की। इसकी जानकारी बच्ची ने अपने घरवालों को दी जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने पुजारी की खुब पिटाई की। इस घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें लोग पुजारी को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुजारी लोगों से हाथ जोड़कर माफी मांगता हुआ नजर आ रहा है।
बताया जा रहा है कि पुजारी ने जन्माष्टमी के दिन भी किसी युवती से अश्लील हरकत की थी। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।