कोलकाता के सियालदह ईएसआई अस्पताल में शुक्रवार की सुबह आग लग गई। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकरी दी। अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर 10 दमकल वाहनों को भेजा गया और दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
उन्होंने बताया कि आग लग जाने की घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। अधिकारी ने बताया कि अधिकतर मरीजों को अस्पताल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
घटना की सूचना मिलने पर पश्चिम बंगाल के अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा मंत्री सुजीत बोस अस्पताल पहुंचे। मंत्री ने बताया कि अस्पताल में सुबह करीब साढ़े पांच बजे आग लगी थी।