दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बंगले के रेनोवेशन पर 45 करोड़ रुपये खर्च करने का मामला तूल पकड़ चुका है। अब दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा है कि बंगले के रेनोवेशन पर 45 करोड़ रुपये खर्च करने के मामले में केजरीवाल को जेल जाना होगा। बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता इस मुद्दे को लेकर सीएम आवास के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं। आज उनके धरने का दूसरा दिन है। इसी दौरान रामवीर सिंह बिधूड़ी ने यह बात कही है।

इससे पहले सोमवार को बीजेपी ने केजरीवाल के आधिकारिक आवास के बाहर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठी है। रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने आवास के रेनोवेशन पर 15 लाख रुपये तक खर्च कर सकते हैं। लेकिन इसके बदले उन्होंने 45 करोड़ रुपये खर्च किये। इसलिए जब तक केजरीवाल तिहाड़ जेल नहीं चले जाते तब तक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आराम से नहीं बैठेंगे। बीजेपी 45 करोड़ रुपये खर्च किये जाने को एक घोटाला बताकर केजरीवाल के इस्तीफे की लगातार मांग कर रही है।

रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के गलत कारनामे एक्सपोज हो गए हैं और इसके बाद दिल्ली की जनता साल 2025 में उन्हें सत्ता से हटा देगी। विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी दिल्ली में अपनी सरकार बनाएगी। हालांकि, आम आदमी पार्टी ने इससे पहले बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा था कि केजरीवाल पर हमले कर बीजेपी मुद्दों से भटकाना चाहती है।

इससे पहले बीजेपी सांसद हर्षवर्धन ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा था कि भले ही केजरीवाल अपने शीशमहल पर टिकट लगा दें लेकिन जनता को वो इस शीशमहल का दर्शन करने दें ताकि लोगों को यह पता चल सके कि सीएम कितने आलीशान बंगले में रहते हैं। बीजेपी ने केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने कोरोना काल के वक्त जब दिल्ली की जनता अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलिंडर के लिए त्राहिमाम कर रही थी तब उस वक्त उन्होंने अपने बंगले के रेनोवेशन पर 45 करोड़ रुपये खर्च किये थे।

इस दौरान केजरीवाल के बंगले पर करोड़ों रुपये के पर्दे लगाए गए,  वियतनाम से मार्बल मंगाए गए, 1 करोड़ रुपये से अधिक खर्च कर रसोईघर बनवाया गया और लाखों रुपए खर्च कर टॉयलेट बनवाया गया। इस पूरे मामले में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली के मुख्य सचिव से रिपोर्ट भी मांगी है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights