नोएडा। नोएडा व एनसीआर के लंबित 2.40 लाख फ्लैटों की रजिस्ट्री तथा स्वामित्व स्थानांतरण पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्णय की चहुंओर प्रशंसा हो रही है। सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया। सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा ने कहा कि इस महत्वपूर्ण निर्णय से अपने आशियानों के लिए वर्षों से आशा लगाये बैठे बायरर्स को अधूरे पड़े मकान जल्द मिल पायेंगे और पजेशन, रुकी हुई रजिस्ट्री एवं सब लीजडीड तत्काल होगी साथ ही कोरोना से उत्पन्न परिस्थितियों की दृष्टिगत 01 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2022 तक ब्याज में छूट का लाभ मिलेगा।
अंतत: एक लंबे प्रयास के बाद एनसीआर के 2.40 लाख फ्लैट खरीददारों को रजिस्ट्री और स्वामित्व स्थानांतरण की दिशा में अहम निर्णय लेते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत सरकार द्वारा गठित नीति आयोग के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत की अध्यक्षता में गठित समिति की सिफारिश को लागू करने की स्वीकृति दे दी है।
नोएडा के विधायक और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में लिए गए इस अहम निर्णय से सभी पक्षों के हितों का ख्याल रखा गया है और लंबे समय से चले आ रहे बिल्डर्स एवं बायर्स के बीच की समस्याओं के निस्तारण को ओर महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जिला आगमन तक उन्होनें सदैव बायर्स की समस्याओं को उनके समक्ष पुरजोर तरीके से उठाया गया जिसका सार्थक परिणाम अब देखने को मिला। लाखों बायर्स की समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति हृदय से पुन: आभार व्यक्त किया।