26 दिसंबर की शाम ऐसी खबर आई जिसने हर किसी का दिल तोड़ दिया। खबर थी कि मशहूर RJ और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर सिमरन सिंह अब नहीं रही। गुरुग्राम पुलिस सूत्रों के अनुसार उन्होंने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। 25 की सिमरन का शव गुरुग्राम स्थित उनके फ्लैट में बरामद हुआ है। घटनास्थल से फिलहाल कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
पुलिस के अनुसार सिमरन गुरुग्राम सैक्टर 47 के एक फ्लैट में किराए पर रहती थीं। बताया जा रहा है कि उनके साथ एक युवक भी रहता है, जिसने ही इस बारे में पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस के अनुसार सूचना मिलने पर उन्हें इलाके के पार्क हाॅस्पिटल में लेकर गए थे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। इस बारे में मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि परिजनों ने किसी भी तरह के सुसाइड जैसी बात से इंकार किया है। सिमरन जम्मू के नानक नगर रहने वाली थीं, इस बारे में उनके परिजनों से संपर्क किया गया है। उनके पिता का नाम जसविंदर है।
रेडियो मिर्ची में आरजे के काम के दौरान उनकी एक अलग पहचान बनी थी, उन्होंने साल 2021 रेडिया मिर्ची छोड़ दिया था। फिलहाल वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो डालती थीं और फ्रीलांसिंग भी कुछ काम करती थीं।