मऊ जिले में आपसी विवाद को लेकर एक व्यक्ति की हत्या हो गई है। हत्या फुटबॉल मैच के दौरान हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गौरतलब है कि मऊ के कोपागंज थानांतर्गत ऊषापुर पश्चिम गांव में फुटबॉल मैच को लेकर कुछ बच्चों में आपसी विवाद हो गया। दूसरे पक्ष के लोग एक बच्चे को मारने लगे।
तभी दूसरे पक्ष का एक व्यक्ति चाकू ले कर आ गया। बीच बचाव करने आए उस व्यक्ति के चाचा की इस चाकूबाजी में मौत हो गई। व्यक्ति की हत्या से वहां हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर तत्काल पहुंची पुलिस ने 2 व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया है, और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है।