‘जेलर’ ने तो फिल्म ने सनी देओल की ‘गदर 2’ को पीछे छोड़ दिया है। ‘गदर 2’ ने दुनिया भर में 338.5 करोड़ की कमाई की है।
जहां बॉलीवुड में गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर रोज नए आंकड़े छू रही है, वहीं कालीवुड फिल्म जेलर ने महज 10 दिन में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर रोज़ नए नए आंकड़े छूरही है तो वहीं साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म जेलर भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है। रिलीज के बाद से ही इस फिल्म का देश के साथ विदेशों में भी डंका बज रहा है। ऐसे में 10वें दिन भी फिल्म ने तगड़ा कलेक्शन किया इसी के साथ ये फिल्म 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।आइए जानते हैं रजनीकांत स्टारर जेलर ने रिलीज के 10वें दिन कितनी कमाई की है।
तमन्ना भाटिया स्टारर इस फिल्म का सॉन्ग ‘कावाला’ इसकी रिलीज से पहले ही पॉपुलर हो गया था. 10 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म का तहलका 10 दिन बाद भी मचा हुआ है। भारत में ही यह फिल्म 300 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है वहीं दुनियाभर में भी फिल्म को काफी प्यार मिल रहा है।
रजनीकांत की जेलर ने रिलीज के 10वें दिन 18 करोड़ का कारोबार किया है। जिसके साथ फिल्म का भारत में कुल कलेक्शन 263.90 करोड़ रुपए हो गया है। वहीं दुनियाभर में इस फिल्म 500 करोड़ के पार पहुंच चुकी है। अब देखना ये होगा वीकेंड के दूसरे दिन फिल्म कितनी कमाई कर पाती है।
बता दें इस फिल्म के साथ 2 साल बाद रजनीकांत ने कमबैक किया है। इसके साथ ही ये पता चलता है थलाइवा स्टार रजनीकांत ऑल टाइम हिट स्टार हैं। ये तमिल सिनेमा की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कालीवुड फिल्म बन गई है। नेल्सन दीलिपकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने ‘पोन्नियिन सेलवन II’, ‘विक्रम’, ‘बाहुबली’ और ‘आरआरआर’ जैसी बड़ी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है। इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन, शिवा राजकुमार, विनायकन, जैकी श्रॉफ और मोहनलाल भी मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं।
‘जेलर’ में रजनीकांत लीड रोल प्ले किया है और इसका डायरेक्शन नेल्सन दिलीपकुमार ने किया है। फिल्म का निर्माण सन पिक्चर्स द्वारा किया गया है और संगीत अनिरुद्ध रणवीचंदर ने दिया है। ‘जेलर’ 10 अगस्त को रिलीज़ हुई थी. ‘जेलर’ क्रिटिकली ही नहीं बल्कि कलेक्शन के मामले में भी बाजी मार रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘जेलर’ ने तो फिल्म ने सनी देओल की ‘गदर 2’ को पीछे छोड़ दिया है। ‘गदर 2’ ने दुनिया भर में 338.5 करोड़ की कमाई की है।