बॉलीवुड दबंग खान यानी की सलमान खान अपनी फिल्म “किसी का भाई किसी की जान” को लेकर हेडलाइंस में बनें हुए हैं। फिल्म को रिलीज होने में अब सिर्फ कुछ दिन बचे हुए हैं और ऐसे में बहुत ही तेजी के साथ इसका प्रमोशन किया जा रहा है।
सलमान खान वैसे तो सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं, लेकिन इस बीच तो उनके फैंस की चांदी ही चांदी हैं। जी हां! इस बीच भाईजान लगातार अपनी नई तस्वीरें शेयर कर रहें हैं। आज फिर उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो अब इंटरनेट की दुनिया में तेजी से वायरल हो गईं हैं।
सलमान की ये तस्वीरें जिम की हैं। सलमान इस उम्र में भी इतने फिट दिखते हैं, क्योंकि वह जिम में घंटो पसीने बहाते है। सलमान की ये नई तस्वीरें देख साफ पता चल रहा है कि जिम के बाद उनकी हालत क्या हो गई है। अपने इस पोस्ट को शेयर करते हुए सलमान खान कैप्शन में लिखते हैं, “लेग्स डे को नफरत करने से प्यार करता हूं, हालत खराब।”
सलमान के फैंस सिर्फ देशभर में ही नहीं बल्कि दुनिया के कोने-कोने में हैं। भाईजान पर उनके फैंस जान छिड़कते हैं। ऐसे में अब जब फैंस के बीच भाईजान की ये तस्वीरें आ चुकी हैं तो फैंस क्रेजी हो गए हैं। न सिर्फ फैंस बल्कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के स्टार्स भी भाईजान पर प्यार लुटा रहें हैं।
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान जब भी किसी फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करते हैं तो लोगों में एक अलग ही क्रेज रहता है। सलमान अब चार साल बाद बड़े पर्दे पर दिखाई देने जा रहें हैं ऐसे में फैंस की उत्सुकता देखते बन रही है। हर कोई ईद का इंतजार कर रहा है क्योंकि उसी दिन “किसी का भाई किसी की जान” सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। इस फिल्म में सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े, पलक तिवारी, शहनाज गिल, जस्सी गिल, सिद्धार्थ निगम, राघव जुयाल, जगपति बाबू और वेंकटेश जैसे कलाकार हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जो एक्शन और रोमांस से भरपूर है।