दुनिया में ऐसे कई सारे इवेंट्स होते हैं जिनकी पॉपुलैरिटी बहुत ज्यादा है और जिनका लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं. एंटरटेनमेंट की दुनिया में होने वाले सबसे बड़े और प्रतिष्ठित इवेंट्स में कान्स फिल्म फेस्टिवल शामिल है. इस साल का कान्स फिल्म फेस्टिवल 16 मई, 2023 को शुरू हो गया है और तमाम भारतीय सेलिब्रिटीज में इस बार बच्चन परिवार की बहू, ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai) भी शामिल हैं. इस इवेंट के रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या राय को कई बार देखा गया है और पिछले कुछ सालों से उनकी बटी आराध्या बच्चन भी उनके साथ इस इवेंट में प्रेजेंट होती हैं. इस साल के अपने अपीयरेंस के लिए ऐश्वर्या और उनकी लाडली बिल्कुल तैयार हैं और उन्हें कुछ घंटों पहले ही कान्स के लिए रवाना होते हुए देखा गया है…
जैसा कि हमने आपको अभी बताया, इस साल भी ऐश्वर्या राय बच्चन कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर नजर आने वाली हैं. इस साल उनका आउटफिट कैसा होगा, वो क्या पहनेंगी, इस बारे में तो कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन उनके लुक के लिए फैंस बहुत एक्साइटेड हैं. बता दें कि ऐश्वर्या के अलावा सारा अली खान (Sara Ali Khan), ईशा गुप्ता (Esha Gupta), उर्वशी रौटेला (Urvashi Rautela), अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) जैसी हसीनाएं भी नजर आ रही हैं.
Aaradhya के साथ कान्स के लिए रवाना हुईं ऐश्वर्या
यह वीडियो जो आप देख रहे हैं, मंबाई एयरपोर्ट का है जहां देर रात को ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी, आराध्या बच्चन के साथ नजर आ रही हैं. बता दें कि ऐश्वर्या राय और आराध्या कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए रवाना हो रहे हैं और एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस के कई फैंस उनसे मिलने आ रहे हैं. अभिषेक बच्चन की पत्नी ने फैंस के साथ फोटोज भी खिंचवाई हैं और अब लोग उनके इस साल के कान्स लुक का इंतजार कर रहे हैं.