फिरोजाबाद। बार एसोसिएशन चुनाव की शुक्रवार की रात तक हुई मतगणना के बाद जेपी यादव ने अध्यक्ष व योगेंद्र बघेल ने महासचिव पद पर जीत हासिल की है। नव निर्वाचित पदाधिकारियों का अधिवक्ता व उनके समर्थकों ने फूल मालाओं से जोशीला स्वागत किया।

बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित अध्यक्ष जे पी यादव ने पंचम सिंह गुर्जर को हराया है। जेपी यादव को 269 मत मिले वही पंचम सिंह को 238 मत मिले। कोषाध्यक्ष पद पर के के राजपूत ने जीत हासिल की, उन्होंने 254 मत प्राप्त किए। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी संजय पाठक को हराया। संजय पाठक को 218 मत प्राप्त हुए।

महासचिव पद पर योगेंद्र बघेल ने जीत हासिल की उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी के के चौहान को 52 वोटों से हराया। योगेंद्र बघेल को 261 तथा केके चौहान को 209 वोट मिले।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सुधीर शर्मा ने जीत हासिल की, उन्होंने राजकुमार यादव को 27 वोटों से हराया है। सुधीर शर्मा को 276 तथा राजकुमार को 249 मत मिले। सह सचिव पद पर आनंद गौतम सुभाष तथा मधुर यादव ने जीत हासिल की। आनंद गौतम ने 434, सुभाष राजपूत ने 364 तथा मधुर यादव ने 324 मत प्राप्त कर जीत हासिल की है। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर धर्मेंद्र यादव ने जीत हासिल की। उन्होंने 416 मत प्राप्त किए। उन्होंने शीबा खान को हराया है, शीबा खाना को 238 मत मिले।

भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बार एसोसिएशन का चुनाव संपन्न हुआ। बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए 91.57 प्रतिशत मतदान हुआ। कुल मतदाताओं की संख्या 1008 थी। उसमें 923 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

मतदान के दौरान एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन अनूप चंद्र जैन चुनाव प्रभारी प्रभात कुमार नगीना, चुनाव अधिकारी आर पी शर्मा, चुनाव अधिकारी यतीश यादव, सहायक चुनाव अधिकारी शीलेंद्र प्रताप चौहान, कौशल राठौर, रोहित पारस, प्रिय प्रताप चौहान, सुरेश चंद्र शाहू, रमा गुप्ता, आरिफ खान, इंद्रपाल गुर्जर आदि मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights