ग्रेटर नोएडा। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) तथा थाना सूरजपुर पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लैपटॉप, मोबाइल, फर्जी आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि एसटीएफ टीम व पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर अकबर व रोशन को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों आरोपी फर्जी आधार कार्ड बनाने का काम करते हैं। आरोपी दिल्ली के मजनू का टीला में कॉमन सर्विस सेंटर के नाम से दुकान चलाते है। यहीं पर फर्जी आधार कार्ड तैयार किए जाने का काम किया जाता था। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से 9 लैपटॉप, 3 मोबाइल फोन, फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं। गत वर्ष 2022 में थाना बीटा 2 में फर्जी आधार कार्ड के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था। इसी मुकदमे से संबंधित दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। एसटीएफ व पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर यह प्रयास पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपियों ने अब तक कितने लोगों को फर्जी आधार कार्ड उपलब्ध कराए हैं। इन फर्जी आधार कार्डों का उपयोग कहीं देश विरोधी गतिविधियों में तो नहीं हो रहा है।