उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे भव्य और दिव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा और भगवान राम अपने गर्भगृह में विराजमान हो जाएंगे। इस समारोह में शामिल होने के लिए श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से विशिष्ट मेहमानों को न्योता भेजा जा रहा है। इसी बीच बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने राममंदिर उद्घाटन समारोह को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा में समाजवादी पार्टी के किसी भी नेता को न बुलाया जाए।
बता दें कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर तेजी से तैयारियां की जा रही है। इस समारोह में पीएम मोदी, सीएम योगी समेत देश-विदेश से श्रद्धालु आ रहे है। श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट इन श्रद्धालुओं को निमंत्रण दे रहा है। इसी बीच बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने राम मंदिर ट्रस्ट क्षेत्र के महासचिव चंपत राय से आग्रह किया है कि इस समारोह में सपा के किसी नेता का आना बैन कर दिया जाए। वहीं, उन्होंने कहा, 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु राम की जन्मस्थली पर बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। प्राण प्रतिष्ठा के इस कार्यक्रम में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं पहुंच रहे हैं। यह अयोध्या के महत्व को दर्शाता है।”
समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘अयोध्या का महत्व यह भी दर्शाता है कि जिस प्रकार देश के आज देश के तमाम सारे राजनैतिक दल जो कभी मंदिर न बनने पावे, इसको लेकर तमाम सारे अड़ंगे लगाते थे, मंदिर के विरोध में सुप्रीम कोर्ट तक अपने वकील खड़े करवाते थे। यह लोग जिस प्रकार परिहास बनाते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे, तारीख नहीं बताएंगे। भारतीय जनता पार्टी को इस प्रकार चिढ़ाते थे, जो मंदिर का सार्वजनिक स्तर पर विरोध करते थे। कुछ लोग कहते थे कि मंदिर की आवश्यकता क्या है, वहां तो अस्पताल बना देना चाहिए, मंदिर से क्या किसी को रोटी मिलती है। उन्होंने कहा, राम मंदिर आंदोलन में समाजवादी पार्टी रोड़ा डालने वाली पार्टी है। इन जैसे राम भक्तों की हत्यारी और आज तक सपा के जिन लोगों ने माफी नहीं मांगी है, ऐसे लोगों को मंदिर बुलाना तो दूर…अगर मंदिर आ भी जाएं तो इन्हें घुसने न दिया जाए और जब तक माफी न मांगें, तब तक इन पर अयोध्या आने पर बैन लगा दिया जाए।