उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा अगले साल 22 जनवरी 2024 को होगी और भगवान अपने गर्भगृह में विराजमान हो जाएंगे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम योगी के साथ देश के चार हजार से अधिक संत एवं 2,500 प्रतिष्ठित अतिथि उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में 10 करोड़ से अधिक परिवारों को आमंत्रित किया जाएगा। कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी लोगों की सुरक्षा भी बेहद जरूरी है। इसलिए सुरक्षा की रूपरेखा तैयार होने लगी है। आने वाले सभी भक्तों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा और भारी पुलिस फोर्स तैनात की जाएंगी।
बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। इस अवसर पर अभेद्य सुरक्षा कवच तैयार करने के लिए कई स्तर पर कवायद चल रही है। रामनगरी में स्थानीय लोगों के साथ ही किरायेदारों का सत्यापन आरंभ हो गया है। विशेष रूप से वीवीआइपी आवागमन मार्ग पर निवास करने वालों का विवरण एकत्र किया जा रहा है। वहीं, अपनी रणनीति को गोपनीय रखते हुए पुलिस आगे बढ़ रही है। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव दोगुने सुरक्षा कर्मी तैनात किए जाएंगे और इस आयोजन को संपन्न कराने में योगदान देंगे। पीएसी और पैरामिलिट्री फोर्स भी अधिक होगी।
प्राण प्रतिष्ठा समारोह में चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी। सुरक्षा के लिए एक सिक्योरिटी प्लान तैयार किया गया है। सड़क के अतिरिक्त नदी से भी निगरानी के प्रबंध किये जाएंगे, जिसके लिए नावों से गश्त की भी योजना है। एनएसजी और एटीएस कमांडो के साथ-साथ ड्रोन भी तैनात होगा। यातायात प्रबंधन भी अलग होगा। डायवर्जन का रूट चार्ट तैयार करने के लिए मार्गों का अध्ययन यातायात पुलिस कर रही है।