अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होने में चंद दिनों का समय रह गया है। ऐसे में सभी तैयारियां तेजी से हो रही हैं। साथ ही विदेशी मेहमानों का आवागमन भी शुरू हो चुका है। 54 रसूखदार देशों से 100 प्रतिनिधि भी शामिल होने आ रहे हैं। रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, मॉरीशस समेत कई यूरोपीय, अफ्रीकी व बौद्ध देशों के अतिथियों को आमंत्रित किया है। संघ परिवार और विश्व हिंदू परिषद की अंतरराष्ट्रीय शाखाओं के शीर्ष पदाधिकारी भी समारोह में शिरकत करेंगे।
22 जनवरी का दिन इतिहास में दर्ज हो ऐसी तैयारी चल रही है। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट इसके लिए पूरी कार्य योजना बनाने में जुटा है। इसी के चलते दीपोत्सव की तर्ज पर विदेशी मेहमानों को समारोह में आने का न्योता दिया है। इसमें कुछ देशों के राजनयिक भी शामिल हैं। ट्रस्ट के निर्देशन में अतिथियों के आमंत्रण की जिम्मेदारी निभा रहे विहिप के वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि 22 जनवरी की ऐतिहासिक तारीख का उल्लास सिर्फ भारत ही नहीं विश्व के कई देशों में छाया है। ऐसे में विदेशी मेहमान आकर अयोध्या की और रौनक में चार चांद लगा देंगे।
जिस पर्व को मनाने की तैयारी पूरी दुनिया कर रही है। ऐसे में फिल्मी हस्तियां कैसे पीछे रह सकती है। बॉलीवुड के साथ दक्षिण भारत की फिल्मी हस्तियों को न्योता भेजा गया है। इनमें प्रमुख रूप से पूरे भारत में पहचान रखने वाले चेहरों को चयनित किया गया है। दक्षिण के जिन बड़े नामों को निमंत्रण दिया गया है उनमें रजनीकांत, चिरंजीवी, प्रभास, धनुष और मोहन लाल जैसे कई बड़े एक्टर का नाम शामिल है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights