उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में हिमाचल प्रदेश से प्रयागराज महाकुंभ जा रही श्रद्धालुओं की बस क्रेन से टकरा गई। यह हादसा सोमवार की देर शाम हुआ। यात्रियों ने बताया कि भजन कीर्तन चल रहा था की तेज धमाका हुआ उसके बाद पीछे के यात्री आगे आकर गिरे। और चीख- पुकार मच गई। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने तत्काल पहुंचकर राहत बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां पर आठ की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।

हिमाचल प्रदेश से प्रयागराज महाकुंभ जा रही श्रद्धालुओं की टूरिस्ट मिनी बस क्रेन से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से सिराथू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। यहां पर आठ लोगों की हालत नाजुक देखकर डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।
मिनी बस में चालक परिचालक समेत 32 लोग थे सवार
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव समेत प्रशासन के अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंच गए। बस में चालक परिचालक समेत कल 32 लोग सवार थे। टूरिस्ट बस हिमाचल प्रदेश से प्रयागराज महाकुंभ जा रही थी। फतेहपुर के कनवार बॉर्डर से जैसे ही कौशांबी जिले में प्रवेश किया आगे चल रहे हाइड्रा से अनियंत्रित होकर टकरा गई। हादसे में बस सवार लोगों की चीख-पुकार सुन आसपास के लोग तत्काल मौके पर पहुंचे। घायलों को नीचे उतारने के साथ ही पुलिस को सूचना दी।
हिमाचल के सलोन जिले के ब्रम्हड़ा के रहने वाले 70 वर्ष तुलसीराम पुत्र कुंतीलाल, उनकी पत्नी गीता, बलेरा के रहने वाले 70 वर्ष बाबूराम पुत्र दयाराम, 53 वर्ष तेज राम पुत्र दयाराम, 39 वर्ष बबलू पुत्र दिलेर, 60 वर्ष लीला पत्नी विद्या सागर, 52 वर्ष पत्नी बाबूराम, 50 वर्ष ममता शर्मा पत्नी नरेश कुमार, 45 वर्ष नरदेवी पत्नी गु्च्चीराम, 70 वर्ष गोदावरी पत्नी किशनलाल, 65 वर्ष गोदावरी पत्नी किशनलाल, 65 वर्ष धनपत्ती पत्नी देवीलाल, 20 वर्ष पविता पुत्री सुरेंद्र कुमार, 40 वर्ष रूमराम पुत्र राजकुमार की हालत नाजुक देख मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights