प्रयागराज। बांदा जिले के बरेरू दतौरा निवासी वेद प्रकाश यादव रोडवेज में संविदा चालक थे। रविवार की देर रात वह बस में सवारी लेकर प्रयागराज के जीरोरोड बस स्टैंड पहुंचे। सवारियां उतर गईं, और कुछ देर बाद बस का परिचालक भी कहीं चला गया। जिसके बाद चालक वेद प्रकाश यादव ने बस में फंदे से झूल कर जान दे दी। कुछ देर बाद बस में शव लटकता देख हडक़ंप मच गया। सूचना पर पुलिस और फिल्ड यूनिट की टीम भी मौके पर पहुंची। वीडियोग्राफी कराते हुए शव को नीचे उतारा गया, और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
रोडवेज के संविदा चालक वेद प्रकाश यादव ने रविवार की रात करीब दो बजे बस में फंदे से झूलकर जान दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी रही, लेकिन मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। वहीं घटना की सूचना पर पहुंचे परिजन भी रोते बिलखते रहे। घटना से रोडवेज चालकों और परिचालकों में भी शोक व्याप्त रहा।