सहारनपुर (मनीष अग्रवाल)। नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देश पर नगर निगम के राजस्व विभाग ने वीरवार को प्रभात सिनेमा को सील कर दिया ,और उसके दरवाजे पर सील कार्रवाई का पोस्टर लगा दिया। सिनेमा पर यह कार्रवाई सिनेमा मालिकों द्वारा साढे़ तीन लाख रुपये बकाया टैक्स जमा न करने पर की गयी है।अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने बताया कि भवन संख्या 2ए/2471/1 में प्रभात सिनेमा स्थापित है। उक्त भवन पर नगर निगम का तीन लाख 55 हजार 250 रुपये टैक्स का बकाया है। उक्त भवन के स्वामी गुरुप्रकाश सिंह व बलवंत सिंह आदि को बकाया जमा कराने का नोटिस भेजा गया था लेकिन उनके द्वारा बकाया टैक्स जमा नहीं कराया गया। इसी प्रक्रिया के तहत गत 11 नवंबर 2024 को सीलिंग कार्रवाई का नोटिस भी भवन पर लगाया गया था। लेकिन इसके बाद भी बकाया टैक्स जमा नही किया गया। उन्होंने बताया कि नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देश पर बकाया टैक्स की वसूली के लिए आज कर निर्धारण अधिकारी श्रुति माहेश्वरी व कर अधीक्षक सुधीर शर्मा के नेतृत्त में नगर निगम राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर उक्त सम्पत्ति को सील कर दिया । सील की गयी सम्पत्ति में प्रभात सिनेमा का मुख्य भवन, भवन से जुडे़ गोदाम व परिसर में बनी कैंटीन शामिल है। कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन दल की टीम व टीसी अंशुल गर्ग आदि भी साथ रहे। कर अधीक्षक सुधीर शर्मा ने बताया कि निगम द्वारा दस बडे़ बकायादारों की सूची तैयार कर ली गयी है। आगामी एक सप्ताह में टैक्स जमा न करने पर इन बडे़ बकायादारों की सम्मत्ति को भी सील किया जायेगा।