प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तेलंगाना के वारंगल में 6,100 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।
आज सुबह पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए वारंगल जा रहा हूं, जहां हम 6,100 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं में राजमार्ग से लेकर रेलवे तक विभिन्न क्षेत्रों की परियोजनाएं शामिल हैं, जो तेलंगाना के लोगों को लाभ पहुंचाएंगी।”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और वाराणसी में जनसभाओं को संबोधित करने तथा वाराणसी में रात्रि विश्राम करने के बाद शनिवार सुबह तेलंगाना के वारंगल रवाना हुए थे।