छत्तीसगढ़ के निवासी और भारत के नंबर वन पैराएथलीट श्रीमंत झा ने उज्बेकिस्तान में आयोजित एशिया पैरा आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल अपने नाम करके देश को गौरवान्वित किया है। इधर राज्य मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने श्रीमंत झा को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी है ।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि छत्तीसगढ़ के बेटे और भारत के नंबर वन पैरा-एथलीट श्रीमंत झा ने उज्बेकिस्तान में आयोजित एशिया पैरा-आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक अपने नाम कर समूचे प्रदेशवासियों को गौरवान्वित किया है। इस बड़ी उपलब्धि के लिए श्रीमंत को बहुत-बहुत बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।

ज्ञात हो कि उज्बेकिस्तान में आयोजित एशिया पैरा-आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप 2024 में भारतीय पैराआर्म पहलवान श्रीमंत झा ने +85 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी उपलब्धियों में एक और उपलब्धि जोड़ ली है। छत्तीसगढ़ के श्रीमंत झा ने अपनी जीत को भारतीय सैनिकों को समर्पित की है।

छत्तीसगढ़ के बेटे और भारत के नंबर वन पैरा-एथलीट श्रीमंत झा ने उज्बेकिस्तान में आयोजित एशिया पैरा-आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक अपने नाम कर समूचे प्रदेशवासियों को गौरवान्वित किया है।

इस बड़ी उपलब्धि के लिए श्रीमंत को बहुत-बहुत बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं। pic.twitter.com/61vPWI7B8i

— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) May 26, 2024 ” data-loaded=”true”>

छत्तीसगढ़ के बेटे और भारत के नंबर वन पैरा-एथलीट श्रीमंत झा ने उज्बेकिस्तान में आयोजित एशिया पैरा-आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक अपने नाम कर समूचे प्रदेशवासियों को गौरवान्वित किया है।

इस बड़ी उपलब्धि के लिए श्रीमंत को बहुत-बहुत बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं। pic.twitter.com/61vPWI7B8i

— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) May 26, 2024

इस प्रकार 20 मई को आरंभ हुई इस चैंपियनशिप का समापन झा के फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन के साथ हुआ। इस जीत ने मोल्दोवा में होने वाली आगामी विश्व पैरा-आर्म कुश्ती चैंपियनशिप के लिए उनकी योग्यता भी सुनिश्चित कर दी है। श्रीमंत झा ने अपनी उपलब्धि पर कहा है कि यह जीत मेरे लिए विशेष है। उन्होंने कहा कि अब मेरा ध्यान भविष्य के अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों पर है, जहां मेरा लक्ष्य भारत को और ज्यादा गौरव दिलाना है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights