राजधानी पटना में पेपर मिल में अचानक आग लग गई। आगजनी के कारण पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने से इलाके में काफी धुआं फैला हुआ है।
जानकारी के अनुसार,घटना राजधानी पटना के अगम कुआं थाना क्षेत्र स्थित विजयनगर रोड में गुप्ता इंटरप्राइजेज पेपर मिल की है। वहीं, कागज गोदाम में आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने की कोशिश कर रही है। हालांकि आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई। लेकिन यहां की बिजली बंद कर दी गई है। दमकल विभाग कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाने का यत्न कर रहा है।