मेरठ में पूर्व मंत्री हाजी याकूब के बेटे फिरोज उर्फ भूरा के खिलाफ कोतवाली थाने में दर्ज मकान की सील तोड़ने के मामले में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है।
हाजी याकूब और उनके बेटों पर अवैध रूप से मीट फैक्टरी संचालन का मुकदमा खरखौदा थाने में दर्ज किया गया था। इसके बाद हाजी याकूब के परिवार पर गैंगस्टर लगाया गया था और उनकी संपत्ति का जब्तीकरण कर मकानों में सील लगा दी गई थी।