पूर्वी दिल्ली से इंडिया गठबंधन के आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कुलदीप कुमार आज (4 मई, शनिवार) को नामांकन दाखिल करेंगे।
इंडिया गठबंधन “आम आदमी पार्टी” पूर्वी दिल्ली लोकसभा से कुलदीप कुमार प्रत्याशी आज अपना नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं।
नामांकन आज सुबह 9 : 00 बजे श्री राम चौक, मंडावली पटपड़गंज में दाखिल किया जाएगा।
आप प्रत्याशी ने क्षेत्र के सभी लोगों को इस अवसर पर आमंत्रित किया है।
बता दें कि पूर्वी दिल्ली की लोकसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार का मुकाबला भाजपा के प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा से होगा।
हर्ष मल्होत्रा का भी यह पहला राष्ट्रीय चुनाव है।